केंद्रीय मंत्री अनिल माधव का दिल का दौरा पड़ने से निधन

केंद्रीय वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अनिल माधव का दिल का दौरा पड़ने से आज निधन हो गया है। वे मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे और उनका स्वभाव काफी मृदुभाषी था।

Updated : 18 May 2017, 10:28 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री अनिल माधव का दिल का दौरा पड़ने से दुखद निधन हो गया है। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे।

पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर उनके निधन पर शोक जताया है। नर्मदा नदी को बचाने के लिए अनिल माधव ने बहुत काम किया है।

उन्होंने पर्यावरण को बचाने के लिए कई किताबें भी लिखी हैं। पर्यावरण मंत्री के तौर पर उनके कार्यकाल को अभी 1 साल भी पूरा नहीं हुआ था।

पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, मैं कल शाम को अनिल दवे जी के साथ था, उनके साथ नीतिगत मुद्दों पर चर्चा कर रहा था। उनका निधन मेरा निजी नुकसान है। उन्हें लोग जुझारू लोक सेवक के तौर पर याद रखेंगे। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में वह काफी जुझारू थे।

कौन थे अनिल माधव दवे

अनिल दवे का जन्म उज्जैन में हुआ था। वे इस समय मध्य प्रदेश से राज्यसभा के सदसय थे। वे आरएसएस से जुड़े थे और वे वह पायलट भी थे। लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने शिवाजी पर किताब भी लिखी थी।

Published : 

No related posts found.