केंद्रीय आईटी और संचार मंत्री ने जापान के डिजिटल मंत्री से की मुलाकात, जानिये क्या हुई बात

आईटी और संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जापान के डिजिटल रुपांतरण मंत्री तारो कोनो से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने उभरती प्रौद्योगिकियों, भारत के डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे और स्वदेशी दूरसंचार स्टैक में सहयोग पर चर्चा की।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 11 March 2023, 7:18 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: आईटी और संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जापान के डिजिटल रुपांतरण मंत्री तारो कोनो से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने उभरती प्रौद्योगिकियों, भारत के डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे और स्वदेशी दूरसंचार स्टैक में सहयोग पर चर्चा की।

वैष्णव ने ट्वीट किया, ''जापान के डिजिटल मंत्री से मुलाकात की और उभरती प्रौद्योगिकियों, भारत के डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे तथा भारत के दूरसंचार स्टैक में सहयोग पर चर्चा की।’’

जापानी मंत्री ने भारत की डिजिटल भुगतान प्रणाली और देश के दूरसंचार स्टैक के विकास की सराहना की।

उन्होंने भारत में जीवंत नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र का भी उल्लेख किया, जिसके कारण 6जी जैसी उभरती प्रौद्योगिकियों में बड़ी संख्या में पेटेंट हुए हैं।

 

No related posts found.