

लोकसभा चुनाव के बाद 18वीं लोकसभा के पहले बजट सत्र का ऐलान हो गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के बाद 18वीं लोकसभा के पहले बजट सत्र का ऐलान हो गया है। संसद सत्र 22 जुलाई से 12 अगस्त तक चलेगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को बजट पेश करेंगी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार 18वीं लोकसभा का पहला सत्र समाप्त हो चुका है, जिसमें नवनिर्वाचित सांसदों का शपथ ग्रहण हुआ और लोकसभा व राज्यसभा की संयुक्त बैठक हुई थी।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के दोनों सदनों को संबोधित किया था। अब सबकी निगाहें संसद के बजट सत्र पर टिकी हैं। देखने वाली बात यह होगी सरकार आम बजट में जनता को क्या देती है।
No related posts found.