बेवफा प्रेमी ने चाकू से गला रेतकर की प्रेमिका की हत्या, जानिये पूरी सनसनीखेज वारदात

डीएन ब्यूरो

कर्नाटक के हासन में झगड़े के बाद चाकू से गला रेतकर प्रेमिका की हत्या करने के आरोप में शुक्रवार को 23 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

हत्यारोपी गिरफ्तार
हत्यारोपी गिरफ्तार


हासन: कर्नाटक के हासन में झगड़े के बाद चाकू से गला रेतकर प्रेमिका की हत्या करने के आरोप में शुक्रवार को 23 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी तेजस छह महीने से अधिक समय से युवती के साथ रिश्ते में था और युवती कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम की अंतिम वर्ष की छात्रा थी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने भी उसी कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई की थी।

पुलिस ने कहा कि दोनों में अक्सर झगड़ा और बहस होती थी और हाल ही में आरोपी को लड़की के पिछले रिश्ते के बारे में पता चला, जिसके कारण उनके बीच झगड़ा हुआ।

यह भी पढ़ें | Crime News: प्रेम संबंधों को लेकर पति ने पत्नी के प्रेमी का गला काटा, खून पीने की कोशिश, पढ़िये पूरी खौफनाक वारदात

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आरोपी ने लड़की पर यह बात उससे छिपाने का आरोप लगाया जिसके कारण दोनों के बीच बहस हुई।

अधिकारी ने बताया कि लड़की आरोपी के ‘‘लगातार हस्तक्षेप’’ से तंग आ गई थी और उसने आरोपी से कहा कि वह उससे अपना रिश्ता खत्म करना चाहती है।

अधिकारी ने कहा कि इससे वह परेशान थी और आरोपी के साथ कोई वास्ता नहीं रखना चाहती थी।

अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार को आरोपी ने बात करने के बहाने लड़की को बुलाया और अपनी मोटरसाइकिल से उसे शहर से 13 किलोमीटर दूर कुंती बेट्टा की ओर ले गया।

यह भी पढ़ें | गाजियाबाद: कार से बरामद शव का रहस्य सुलझा, लिव इन पार्टनर ने की थी युवती की हत्या

अधिकारी ने कहा कि वहां पहुंचकर दोनों में फिर झगड़ा हुआ जिसके बाद आरोपी ने चाकू निकालकर लड़की का गला रेत दिया।

उन्होंने कहा कि घटना के तुरंत बाद आरोपी घायल अवस्था में युवती को छोड़कर अपने दोपहिया वाहन से घटनास्थल से फरार हो गया।

अधिकारी ने बताया कि इलाके के कुछ लोग लड़की को नजदीकी अस्पताल ले गए जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया और घटना के संबंध में आरोपी तेजस को गिरफ्तार कर लिया गया है।










संबंधित समाचार