नितिन चंद्रकांत देसाई की मौत से अनजान कई आगंतुक स्टुडियो पहुंचे

डीएन ब्यूरो

कला निर्देशक नितिन चंद्रकांत देसाई के निधन से अनजान आगंतुक कई आगंतुक बृहस्पतिवार को उनके रायगढ़ स्थित स्टूडियो पहुंचे, लेकिन उनकी मौत की खबर सुनकर वे निराश होकर वहां से लौट गये।

नितिन चंद्रकांत देसाई (फाइल)
नितिन चंद्रकांत देसाई (फाइल)


मुंबई: कला निर्देशक नितिन चंद्रकांत देसाई के निधन से अनजान आगंतुक कई आगंतुक बृहस्पतिवार को उनके रायगढ़ स्थित स्टूडियो पहुंचे, लेकिन उनकी मौत की खबर सुनकर वे निराश होकर वहां से लौट गये।

देसाई का शव बुधवार को महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में उनके स्टूडियो में लटका हुआ मिला था।

'एनडी फिल्म वर्ल्ड' के नाम से मशहुर 'एन. डी स्टूडियोज' की स्थापना 2005 में की गई थी। यह लगभग 50 एकड़ में फैला है तथा इसमें एक बॉलीवुड थीम पार्क है।

एक स्थानीय निवासी ने बताया कि ऐतिहासिक स्मारकों की प्रतिकृतियों और बॉलीवुड फिल्मों के भव्य सेट को देखने के लिये रोजाना सैकड़ों पर्यटक स्टूडियो आते हैं। स्टूडियो में प्रवेश के लिये पर्यटक काउंटर से या ऑनलाइन टिकट खरीदते हैं।

देसाई की मौत से अनजान, कई आगंतुक बृहस्पतिवार को स्टूडियो पहुंचे। हालांकि, उन्हें भारी मन से वापस लौटना पड़ा।

स्टूडियो को बुधवार शाम से ही बंद कर दिया गया है। घटनास्थल पर चले रही जांच के कारण स्टूडियो के प्रवेश द्वार पर पुलिसकर्मियों को तैनात गया है।

शिरडी से किशोर कलंगड़े और उनका परिवार बृहस्पतिवार को देसाई की कृतियों को देखने के लिए स्टूडियो पहुंचे थे।

कलंगड़े ने कहा, 'मैं अपने परिवार के सदस्यों के साथ स्टूडियो देखने आया था, लेकिन यह बंद था।'

एक अन्य आगंतुक ने कहा कि वह पुरस्कार विजेता कला निर्देशक और प्रोडक्शन डिजाइनर की मौत की खबर सुनकर स्तब्ध रह है।

 










संबंधित समाचार