अफगानिस्तान पर संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने दोहा में बुलाई बैठक, भारत भी लेगा भाग, पढ़िये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

भारत अफगानिस्तान पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस द्वारा दोहा में बुलाई गई बैठक में भाग ले रहा है।

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस


संयुक्त राष्ट्र: भारत अफगानिस्तान पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस द्वारा दोहा में बुलाई गई बैठक में भाग ले रहा है।

इस बैठक में विभिन्न देशों के विशेष दूत भाग ले रहे हैं और इसका उद्देश्य तालिबान के साथ संवाद को लेकर एक आम समझ विकसित करना है।

गुतारेस दो दिवसीय बैठक की मेजबानी के लिए सोमवार को दोहा पहुंचे।

महासचिव के कार्यालय द्वारा यहां जारी एक नोट में बताया गया है कि भारत बैठक में भाग लेने वाले देशों और संगठनों में शामिल है।

बैठक में चीन, फ्रांस, जर्मनी, इंडोनेशिया, ईरान, जापान, कजाखस्तान, किर्गिस्तान, नॉर्वे, पाकिस्तान, कतर, रूस, सऊदी अरब, ताजिकिस्तान, तुर्की, तुर्कमेनिस्तान, संयुक्त अरब अमीरात, ब्रिटेन, अमेरिका, उज्बेकिस्तान, यूरोपीय संघ और इस्लामी सहयोग संगठन भाग ले रहे हैं।










संबंधित समाचार