आम चुनाव के लिए उम्मीदवारों का फैसला उद्धव ठाकरे करेंगे

शिवसेना (यूबीटी) के वरिष्ठ नेता चंद्रकांत खैरे और अंबादास दानवे ने शुक्रवार को यहां कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों का फैसला पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे करेंगे। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 29 December 2023, 9:19 PM IST
google-preferred

छत्रपति संभाजीनगर: शिवसेना (यूबीटी) के वरिष्ठ नेता चंद्रकांत खैरे और अंबादास दानवे ने शुक्रवार को यहां कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों का फैसला पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे करेंगे।

खैरे औरंगाबाद (अब छत्रपति संभाजीनगर) से कई बार लोकसभा के सदस्य रहे हैं, लेकिन 2019 में वह चुनाव हार गए थे जबकि दानवे विधान परिषद में विपक्ष के नेता हैं। दोनों नेताओं ने पहले यहां से लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा व्यक्त की थी।

वे पार्टी की चुनावी वैन के लोकार्पण के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में पत्रकारों से बात कर रहे थे।

यह पूछे जाने पर कि छत्रपति संभाजीनगर से शिवसेना (यूबीटी) का उम्मीदवार कौन होगा, दानवे ने कहा कि सभी नामों को ठाकरे अंतिम रूप देंगे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दानवे ने पत्रकारों से कहा कि अगर खैरा को टिकट मिलता है तो उन्हें कोई मसला नहीं है। उन्होंने कहा, “जैसा कि मैंने पहले कहा है, अगर पार्टी मुझे आदेश देगी तो मैं चुनाव लड़ूंगा। खैरे कभी-कभी गुस्से में बोलते हैं लेकिन वह मुझसे प्यार करते हैं।”

जवाब में, खैरे ने परिषद में विपक्ष के नेता के रूप में दानवे के काम की प्रशंसा की और कहा कि पार्टी को उनके जैसे नेता की जरूरत है।

खैरे ने कहा, 'हम लड़ते हैं और फिर एक साथ आते हैं।”

हालांकि, उन्होंने दोहराया कि कौन कहां से चुनाव लड़ेगा इसका फैसला उद्धव ठाकरे करेंगे।

Published : 
  • 29 December 2023, 9:19 PM IST

Related News

No related posts found.