उद्धव ठाकरे निर्धारित व्यस्तताओं का हवाला देकर ‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक में शामिल नहीं हुए

डीएन ब्यूरो

शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे शनिवार को निर्धारित कार्यक्रम का हवाला देते हुए विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की डिजिटल बैठक में शामिल नहीं हुए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

शिवसेना (यूबीटी)  अध्यक्ष उद्धव ठाकरे
शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे


मुंबई: शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे शनिवार को निर्धारित कार्यक्रम का हवाला देते हुए विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की डिजिटल बैठक में शामिल नहीं हुए।

उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी ने बैठक में भाग लेने में असमर्थता के बारे में (विपक्षी गठबंधन को) पहले ही सूचित कर दिया था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ठाकरे ने कहा, 'इस संबंध में कोई गलतफहमी नहीं होनी चाहिए। मैंने बैठक में भाग लेने में असमर्थता व्यक्त की है, क्योंकि मुझे एक पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में भाग लेना था, जिसमें बहुत व्यस्तता थी। ऐसे परिदृश्य में, बैठक में भाग लेना मुश्किल होता।'

गठबंधन के नेताओं ने डिजिटल बैठक की और गठबंधन के विभिन्न पहलुओं तथा अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की।

शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख कल्याण-डोंबिवली लोकसभा क्षेत्र के दौरे पर हैं, जिसका प्रतिनिधित्व वर्तमान में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे और शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे कर रहे हैं।

कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र मुख्यमंत्री शिंदे का गढ़ है।

आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से मुकाबला करने के लिए ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव एलायंस’ (इंडिया) गठबंधन के बैनर तले 28 विपक्षी दल एक साथ आए हैं।










संबंधित समाचार