Uttar Pradesh: रेलवे ट्रैक PUBG खेल रहे दो युवकों ने गंवाई जान, मचा कोहराम, जानिये पूरा मामला
उत्तर प्रदेश के मथुरा में रेलवे ट्रैक PUBG खेलना दो युवकों की जिंदगी पर भारी पड़ गया। दोनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट में पढ़िये पूरे हादसे के बारे में
मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां रेलवे ट्रैक पर PUBG खेलना दो युवकों की जिंदगी पर भारी पड़ गया। दोनों के कानों में ईयरफोन लगा हुआ था इस कारण वे वहां ट्रेन की आवाजा तक नहीं सुन सके। ट्रेन की चपेट में आने से किशोर समेत दोनों की मौत हो गई। इस घटना से वहां कोहराम मच गया। पुलिस ने दोनों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
यह भी पढ़ें |
मथुरा में ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में तीन युवकों की मौत
जानकारी के मुताबिक यह घटना थाना जमुनापार क्षेत्र की है। यहां मथुरा-कासगंज रेलवे ट्रैक पर शनिवार को लक्ष्मीनगर के पास ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई। बताया जाता है कि दोनों युवक रेलवे ट्रैक आनलाइन गेम पबजी खेल रहे थे। इसी दौरान वहां ट्रेन की चपेट में आने से दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: नोएडा में सड़क हादसे में युवक की मौत
मृतकों की पहचान कपिल (18) व गौरव कुमार (18) के रूप में हुई। दोनों जमुना पार के कालिंदी कुंज के निवासी थे। ईयर फोन लगाकर दोनों मोबाइल में पबजी गेम खेल रहे थे। इसी दौरान दोनों ट्रेन की चपेट में आ गए। इसकी सूचना वहां होकर टहलने गए लोगों ने पुलिस को दी। इस पर पीआरवी ने थाना पुलिस को सूचना दी। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।