छत्तीसगढ़ में मिले हीरे जैसे चमकीले पत्थर, पुलिस ने दो युवकों को किया गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में बोराई थाना क्षेत्र में पुलिस ने हीरे जैसा चमकीला पत्थर के 11 नग बरामद कर ओडिशा के दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 8 November 2022, 2:35 PM IST
google-preferred

धमतरी: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में बोराई थाना क्षेत्र में पुलिस ने हीरे जैसा चमकीला पत्थर के 11 नग बरामद कर ओडिशा के दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि कल बोराई पुलिस को हीरा तस्करी की खबर मिली, जिसके बाद पुलिस ने मैनपुर बनियाडीह तिराहा मोड़ में घेराबंदी की।

थोडी देर बाद ओडिशा की ओर से दो युवक एक मोटर साइकिल में आते दिखाई दिये, जिन्हें रोककर पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम साधन मण्डल और सुभ्रत कर्मकार दोनों निवासी रायघर जिला नवरंगपुर ओडिशा का होना बताया।

पुलिस द्वारा दोनों व्यक्तियों की तलाशी ली गई, जिसमें साधन मण्डल की जेब से सफेद रंग के पॉलिथिन में लिपटा 11 नग छोटे बड़े आकार का हीरे जैसा रत्न बरामद किया गया। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि हीरे को बिक्री करने ओडिशा से रायपुर ले जा रहे थे।(वार्ता)

Published : 
  • 8 November 2022, 2:35 PM IST

Related News

No related posts found.