महराजगंज: परसा मलिक में दो तस्कर रंगे हाथ धराए, जानें अपडेट

बॉर्डर क्षेत्र से भिन्न-भिन्न सामानों की तस्करी का सामान बरामद किया गया है। पढें डाइनामाइट न्यूज की यह रिपोर्ट

Updated : 9 February 2024, 8:12 PM IST
google-preferred

परसामलिक( महराजगंज): भारत नेपाल सीमा के थाना क्षेत्रों मे भिन्न-भिन्न सामानों की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रहीं, तस्करी करने वाले भिन्न-भिन्न सामानों की तस्करी के खेल मे लगे हुए हैं, आज परसामलिक पुलिस ने 7 बोरा फर्द सामानों के साथ दो तस्करों को दबोचा है।

मिली जानकारी अनुसार परसामलिक पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रेहरा गांव से 7 बोरा फर्द और बाइक समेत दो तस्करों को गिरफ्तार किया।
भिन्न-भिन्न सामानों की तस्करी
बरामदगी मे बकरम ,बेल्ट, टाई, कपड़ा, नेवार, पाई कपड़ा बरामद हुए। बरामद सामानों को पुलिस ने कस्टम कारवाई हेतु भेज दिया।

दो तस्कर पुलिस गिरफ्त मे

पुलिस ने मौके से एक बाइक यूपी 53 सीवाई 3975 समेत दो तस्कर सत्यम श्रीवास्तव निवासी गोरखपुर जनपद व दूसरा अभिषेक पाल निवासी रेहरा थाना परसामलिक को गिरफ्तार किया।

No related posts found.