Gorakhpur: गोरखपुर में दो पक्षों में जमकर मारपीट, 10 लोग घायल, 11 हिरासत में, प्रधान समेत 24 के खिलाफ केस, जानिये पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इस मामले में ग्राम प्रधान समेत दो दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 8 November 2022, 1:10 PM IST
google-preferred

गोरखपुर: जनपद के गुलरिहा थाना क्षेत्र में जमीन पर कब्जे के विवाद को लेकर दो पक्षों जमकर मारपीट की खबर है। दो पक्षों में हुई हिंसक झड़प में 10 लोग घायल हो गये। पुलिस ने दोनों पक्षों से 11 लोगों को हिरासत में लिया है, जबकि ग्राम प्रधान समेत लगभग 24 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मामले को लेकर पुलिस की जांच और आगे की कार्रवाई जारी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यह मामला गुलरिहा थाना क्षेत्र में स्थित ग्राम पंचायत जैनपुर के जंगली टोला का है। यहां नहर पिच मार्ग पर लगभग 50 डिसमिल सरकारी जमीन है। जून 2022 से पहले निषाद पक्ष के लोग उस जमीन पर काबिज थे। विवाद के बाद राजस्व टीम द्वारा जमीन का सीमांकन कर अवैध कब्जे को हटा दिया गया था। 

बताया जाता है कि कुछ लोग उस जमीन पर दोबारा कब्जा करने का प्रयास कर रहे थे। दो दिन पहले जमीन पर कब्जे को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी भी हुई थी। कहासुनी इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों के लोग आपस में भिड़ गये। दोनों पक्षों में हुई मारपीट में 10 लोग घायल हो गए।

मारपीट की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों से 11 लोगों को हिरासत में लिया है। दारोगा अश्विनी कुमार चौबे की तहरीर पर पुलिस ने ग्राम प्रधान व उसके भाई समेत 24 के विरुद्ध लोक संपत्ति निवारण अधिनियम के साथ ही अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। मामले में पुलिस की आगे की कार्रवाई जारी है।

Published : 
  • 8 November 2022, 1:10 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement