Site icon Hindi Dynamite News

जो धरती पर आया है वो यकीनन ऊपर जायेगा, लेकिन शहनवाज की मौत ने इमोशनल कर दिया

मुरादाबाद में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक शख्स घायल हो गया। ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
जो धरती पर आया है वो यकीनन ऊपर जायेगा, लेकिन शहनवाज की मौत ने इमोशनल कर दिया

मुरादाबाद: जिले में आज सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक शख्स घायल हो गया जिसका उपचार अस्पताल में चल रहा है। इस हादसे के बाद से मृतकों के घर में मातम छा चुका है।  

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक मुरादाबाद के बिलारी थाना क्षेत्र के सिसौनी गांव निवासी 22 वर्षीय, कुशीनगर के हरिहरपुर गांव निवासी 25 वर्षीय दिनेश और बिलारी थाना क्षेत्र के अहलदापुर गांव निवासी सचिन एक बाइक पर सवार होकर सिसौना आ रहे थे। रास्ते में सैफनी के विचपुरी मौड़ पर अज्ञात वाहन से इनकी टक्कर हो गई। हादसे में शाहनवाज और दिनेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल सचिन को मुरादाबाद में भर्ती कराया गया है।

ये तीनों बिलारी क्षेत्र में फर्नीचर बनाने का काम करते थे। परिजनों के अनुसार तीनों रविवार को छुट्टी मनाने के लिए सिसौना गांव आ रहे थे। रास्ते में इन बाइक सवारों की अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई। राहगीरों ने एंबुलेंस से शाहनवाज और दिनेश को शाहबाद सीएचसी भेजा, लेकिन चिकित्सकों ने दोनों को देखकर मृत घोषित कर दिया। वहीं मौके से घायल सचिन को निजी एंबुलेंस के माध्यम से मुरादाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।   

बता दें कि तीन माह बाद शाहनवाज की शादी होने वाली थी, जिसकी घर में तैयारियां चल रही थी। वहीं शाहनवाज की मौत से खुशी का ये मौका मातम में बदल गया है। शादी का बखान कर अब शाहनवाज के घर वाले फूट-फूटकर रो रहे हैं। वहीं दुख की इस घड़ी में पड़ोसी मृतक के परिजनों को सांत्वना दे रहे हैं। 

Exit mobile version