पंजाब में झपटमारी की कोशिश के दौरान स्कूटर से गिरने से एक बच्चे समेत दो लोगों की मौत

पंजाब के होशियारपुर में स्कूटर पर पीछे बैठी एक युवती से दो अज्ञात लूटेरों ने पर्स छीनने की कोशिश की जिस वजह से दो पहिया वाहन की एक ट्रैक्टर से टक्कर हो गई। घटना में स्कूटर चला रही महिला का आठ साल बेटा और 21 साल की रिश्तेदार की मौत हो गई।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 4 March 2023, 10:54 AM IST
google-preferred

होशियारपुर: पंजाब के होशियारपुर में स्कूटर पर पीछे बैठी एक युवती से दो अज्ञात लूटेरों ने पर्स छीनने की कोशिश की जिस वजह से दो पहिया वाहन की एक ट्रैक्टर से टक्कर हो गई। घटना में स्कूटर चला रही महिला का आठ साल बेटा और 21 साल की रिश्तेदार की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि घटना यहां से 40 किलोमीटर दूर मियानी के पास की है तथा 40 वर्षीय महिला घटना में जख्मी हुई है जबकि उसका बेटा और रिश्तेदार ट्रैक्टर के पहियों के नीचे आ गए।

टांडा के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) कुलवंत सिंह ने कहा कि महिला को टांडा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने बताया कि स्कूटर पर युवती और बच्चा पीछे बैठे हुए थे तभी दो अज्ञात लुटेरों ने युवती से पर्स छीनने की कोशिश की जिस वजह से स्कूटर की ट्रैक्टर से टक्कर हो गई।

पुलिस के मुताबिक, स्कूटर सवार तीनों लोग गिर पड़े और महिला का बेटा तथा रिश्तेदार ट्रैक्टर के पहियों के नीचे आ गए और उनकी मौत हो गई।

 

Published : 
  • 4 March 2023, 10:54 AM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement