गोंडा में लावारिस मिले दो नवजात, एक की मौत

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिला मुख्यालय पर मंगलवार को अलग अलग जगहों से दो लावारिस नवजात शिशु बरामद हुए, जिसमें से एक की मौत हो गई। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 September 2023, 11:14 AM IST
google-preferred

गोंडा (उप्र):  उत्तर प्रदेश के गोंडा जिला मुख्यालय पर मंगलवार को अलग अलग जगहों से दो लावारिस नवजात शिशु बरामद हुए, जिसमें से एक की मौत हो गई। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक उन्होंने बताया कि बाबू ईश्वर शरण जिला चिकित्सालय के सर्जिकल वार्ड के शौचालय में मंगलवार को सफाई कर्मचारी को खून से लथपथ एक नवजात बालिका बरामद हुई, जिसका गर्भनाल भी जुड़ा हुआ था।

अधिकारी ने बताया कि ड्यूटी पर तैनात फार्मासिस्ट आजाद ने उसे जिला महिला चिकित्सालय के नवजात गहन चिकित्सा इकाई (एनआईसीयू) में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार हो रहा है।

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. वीके गुप्ता ने बताया कि बच्ची अब खतरे से बाहर तथा स्वस्थ है।

पुलिस ने बताया कि दूसरी नवजात बालिका सिविल लाइंस क्षेत्र के विष्णुपुरी मोहल्ले में स्थित एक नर्सिंग होम के पास कूड़े के ढेर में बरामद हुई। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

कोतवाली नगर के थाना प्रभारी निरीक्षक संजय गुप्ता ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले में नियमानुसार आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

No related posts found.