Chhattisgarh: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर, एक-एक लाख का था इनाम, जानिये पूरे ऑपरेशन के बारे में
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो इनामी नक्सलियों को मार गिराया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
सुकमा: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो इनामी नक्सलियों को मार गिराया है। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के चिंतागुफा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ताड़मेटला और दूलेड गांव के जंगल में आज सुबह लगभग छह बजे सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो नक्सलियों, जगरगुंडा एरिया कमेटी के सोढ़ी देवा और रवा देवा को मार गिराया है।
उन्होंने बताया कि दोनों नक्सलियों के सर पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित था।
यह भी पढ़ें |
Chhattisgarh: पुलिस मुठभेड़ में इनामी महिला नक्सली समेत दो माओवादी ढेर, ऑटोमेटिक हथियार और IID बरामद
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ताड़मेटला और दूलेड गांव के जंगल में जगरगुंडा एरिया कमेटी के 10—12 नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर डीआरजी, जिला बल और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के संयुक्त दल को नक्सल विरोधी अभियान में रवाना किया गया था।
उन्होंने बताया कि सुरक्षाबल के जवान आज सुबह लगभग छह बजे ताड़मेटला और दूलेड गांव के बीच जंगल में थे तब नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर घात लगाकर हमला कर दिया। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी होने के बाद नक्सली वहां से भाग गए। बाद में जब सुरक्षाबल के जवानों ने घटनास्थल की तलाशी ली तब वहां दो नक्सलियों के शव, 12 बोर डबल बैरल की एक राइफल और एक पिस्टल बरामद की गई।
यह भी पढ़ें |
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों और नक्सलियों में मुठभेड़, सब इंस्पेक्टर समेत तीन पुलिसकर्मी शहीद
उन्होंने बताया कि नक्सलियों की पहचान नक्सली सोढ़ी देवा और रवा देवा के रूप में हुई है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मारे गए नक्सलियों के खिलाफ चिंतागुफा थाना क्षेत्र में इस वर्ष 28 जून को शिक्षादूत कवासी सुक्का और ताड़मेटला के उप सरपंच माड़वी गंगा की हत्या तथा 31 अगस्त को मिनपा गांव के करीब कोरसा कोसा की पुलिस मुखबिरी के शक में हत्या जैसे अपराध में शामिल होने का आरोप है।
उन्होंने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।