Uttarakhand: कोटद्वार नगर निगम में धन गबन के मामले में दो और आरोपी गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

नगर निगम कोटद्वार में करीब एक करोड़ रुपये के गबन के मामले में दो और आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

धन गबन के मामले में दो और आरोपी गिरफ्तार
धन गबन के मामले में दो और आरोपी गिरफ्तार


कोटद्वार: नगर निगम कोटद्वार में करीब एक करोड़ रुपये के गबन के मामले में दो और आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पिछले साल सामने आए इस मामले में शामिल अहसान अहमद और नीरज रावत को गिरफ्तार कर लिया गया। तीन आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं जो जेल में हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पौड़ी जिले के कोटद्वार नगम निगम के पूर्व आयुक्त किशन सिंह नेगी ने 31 जुलाई 2022 को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि नगर निगम कोटद्वार के वरिष्ठ सहायक पंकज रावत, अहसान अहमद, नीरज रावत, राजपाल सिंह, सुमिता देवी और रमेश चंद्र चौधरी द्वारा नगर निगम कोटद्वार के खातों से अवैध रूप से धन निकासी कर 96,34,860 रुपये का गबन किया गया है।

आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 409, 420, 120 (बी) के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। बाद में, मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7ए/13 भी जोड़ दी गयी।










संबंधित समाचार