महराजगंज: पुलिस गश्त पर उठे सवाल, 3 दुकानों में सेंधमारी, CCTV तोड़ DVR भी उड़ा ले गये चोर

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद में चोरों ने नायाब तरीके से एक ही रात में 3 दुकानों से लाखों की चोरी कर डाली। घटना ने व्यापारियों के होश उडा दिए हैं। व्यापारी आक्रोशित हैं। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

जांच पड़ताल करती पुलिस
जांच पड़ताल करती पुलिस


लेहड़ा (महराजगंज):  जनपद में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है। बीती रात 3 दुकानों की चोरी ने पुलिस की रात्रि गश्त पर प्रश्नचिंह खड़ा कर दिया है। 2 ज्वैलर्स और एक किराने की दुकान पर अनोखे तरीके से चोरों ने चोरी की वारादात को अंजाम दिया। चोरी की घटना से व्यापारियों में भारी आक्रोश है। 

ले गए कैमरे का डीवीआर
चोरी के बाद पकडे़ जाने के भय से चोर सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी उठा ले गया, ताकि पुलिस के हाथ उन तक न पहुंच सकें। 

टाल गए सीओ
घटना स्थल पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार सिंह से जब डाइनामाइट न्यूज संवाददाता ने जांच पडताल के बिंदुओं पर वार्ता करनी चाही तो वह टाल कर चले गए।

मौके पर पहुंची एसओजी
थानाक्षेत्र में तीन दुकानों पर एक ही रात चोरी की घटना के जल्द पर्दाफाश के लिए एसओजी की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर अपने स्तर से जांच पड़ताल करनी प्रारंभ कर दी है। 

गांवों के व्यापारियों की सुरक्षा भगवान भरोसे 
स्टेशन बाजार में एक ही रात दो ज्वेलर्स और एक किराने की दुकानों पर हुई चोरी से गांवों के व्यापारियों में भी असुरक्षा का माहौल व्याप्त है। नाम न छापने की शर्त पर इनका कहना है कि स्टेशन पर रात में भी गतिविधियां जारी रहती हैं जब वहां का यह हाल है तो हमारे यहां तो सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहता है।










संबंधित समाचार