Naxal Attack: छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सली हमला, ITBP के सहायक कमांडेंट समेत दो शहीद

छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों की रोड ओपनिंग पार्टी पर हमला कर दिया। इस हमले में आईटीबीपी के सहायक कमांडेंट समेत दो लोग शहीद हो गए। पूरी रिपोर्ट

Updated : 20 August 2021, 4:38 PM IST
google-preferred

बस्तर: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों की रोड ओपनिंग पार्टी पर हमला कर दिया। नक्सलियों के इस हमले में आईटीबीपी के सहायक कमांडेंट समेत दो लोग शहीद हो गए। नक्सलियों द्वारा यह हमला राज्य के नारायणपुर-बारसूर रोड पर किया गया। दो जवानों की मौत के बाद घटनास्थल पर सैन्य मदद पहुंचा दी गई और क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।  

नक्सली हमले में आईटीबीपी सहायक कमांडेंट सुधाकर सिंदे (नांदेड़, महाराष्ट्र) और सहायक सब इंस्पैक्टर 45 बीएन आईटीबीपी के जवान गुरमुख (पंजाब) शहीद हो गए है। शहीद जवान आईटीबीपी के ई कोय 45 बटालियन के थे।

पी सुंदराज, आईजी बस्तर का कहना है कि हमले के बाद नक्सली मौके से एक AK47 राइफल, दो बुलेट प्रूफ जैकेट और एक वायरल सैट भी लूटकर ले गये हैं। हमले के बाद घटनास्थल पर सैन्य मदद पहुंचा दी गई है। सुरक्षाबलों द्वारा क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।   

Published : 
  • 20 August 2021, 4:38 PM IST

Related News

No related posts found.