मुंबई में बीएमसी के तरण ताल में मिला दो फुट लंबा मगरमच्छ का बच्चा

डीएन ब्यूरो

मुंबई के उपनगरीय दादर में मंगलवार को बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के तरण ताल में एक दो फुट लंबा मगरमच्छ का बच्चा मिला। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बीएमसी के तरण ताल में मिला दो फुट लंबा मगरमच्छ का बच्चा
बीएमसी के तरण ताल में मिला दो फुट लंबा मगरमच्छ का बच्चा


मुंबई: मुंबई के उपनगरीय दादर में मंगलवार को बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के तरण ताल में एक दो फुट लंबा मगरमच्छ का बच्चा मिला। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

 डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक बीएमसी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि महात्मा गांधी जलतरण ताल का निरीक्षण करते समय एक सफाई कर्मी ने सुबह साढ़े पांच बजे मगरमच्छ के बच्चे को देखा। तरण ताल उस वक्त तक सदस्यों के लिए नहीं खुला था।

यह भी पढ़ें | Mumbai: विशाल कोविड-19 केंद्रों की स्थापना में 'घोटाले' के आरोप को बीएमसी ने खारिज किया

इसमें बताया कि मगरमच्छ के बच्चे को विशेषज्ञों द्वारा सुरक्षित निकाल लिया गया और इसे वन विभाग को सौंप दिया जाएगा।

नगर उपायुक्त किशोर गांधी ने विज्ञप्ति में कहा,''इस मामले में जांच जारी है कि मगरमच्छ तरण ताल में कैसे आया और इसके आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।''

यह भी पढ़ें | महाराष्ट्र निकाय चुनाव: मुंबई में शिवसेना बराबरी पर, अन्य जगह भाजपा आगे

 










संबंधित समाचार