बाल-बाल बचे CRPF के दो जवान, नक्सल प्रभावित क्षेत्र में आये विस्फोटक की चपेट में, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में विस्फोटक की चपेट में आने से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के दो जवान घायल हो गए हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

विस्फोटक की चपेट में आने से सीआरपीएफ के दो जवान घायल
विस्फोटक की चपेट में आने से सीआरपीएफ के दो जवान घायल


बीजापुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में विस्फोटक की चपेट में आने से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के दो जवान घायल हो गए हैं। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस अधिकारियों ने बताया कि​ जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत टेकामेटा पहाड़ी के करीब विस्फोटक की चपेट में आने से सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए हैं।

उन्होंने बताया कि सुबह सीआरपीएफ के दल को गश्त पर हिरोली गांव की ओर रवाना किया गया था। दल जब सुबह लगभग साढ़े दस बजे टेकामेटा की पहाड़ी के करीब पहुंचा तब जवानों का पैर विस्फोटक पर पड़ गया गया,हादसे में दो जवान घायल हो गए।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घायल जवानों को जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रायपुर भेजा जा रहा है।

उन्होंने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।










संबंधित समाचार