Uttar Pradesh: तालाब में नहाने गए दो बच्चों की डूबने से मौत

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के मंझनपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को तालाब में नहाने गए दो बच्चों की डूबने से मौत हो गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 March 2023, 8:47 PM IST
google-preferred

कौशांबी: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के मंझनपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को तालाब में नहाने गए दो बच्चों की डूबने से मौत हो गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है तथा मामले की जांच की जा रही है ।

थानाध्यक्ष संतोष शर्मा ने बताया कि थाना क्षेत्र के भक्तन का पूरा गांव निवासी रमाकांत (10) व जगदीश (12) आज दोपहर गांव के ही तालाब में नहाने गए थे और नहाते समय रमाकांत अचानक गहरे पानी में चला गया तथा डूबने लगा।

उन्होंने बताया कि यह देख जगदीश ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन वह भी गहरे पानी में जाने से डूब गया।

पुलिस ने बताया कि दोनों बच्चों की डूबने से मौत हो गई, तालाब में दोनों के शव दिखने पर ग्रामीणों को इसका पता चला ।

इस संबंध में मंझनपुर के तहसीलदार भूपाल सिंह ने बताया कि राजस्व टीम मौके पर जांच के लिए गई थी और हादसे की रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि मृतक बच्चों के परिजनों को 4-4 लाख की आर्थिक मदद देने का आश्वासन दिया गया है।

No related posts found.