किश्तवाड़ में पीएसए के तहत दो मवेशी तस्करो को हिरासत में लिया गया

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में पशु तस्करी में कथित संलिप्तता के आरोप में शुक्रवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 9 June 2023, 6:44 PM IST
google-preferred

किश्तवाड़: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में पशु तस्करी में कथित संलिप्तता के आरोप में शुक्रवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि इश्तियाक अहमद और अत्त मोहम्मद के रूप में पहचाने गए दोनों पर सार्वजनिक सुरक्षा कानून (पीएसए) भी लगाया गया है।

उन्होंने बताया कि पुलिस दल ने चतरू इलाके में छापेमारी कर उन्हें हिरासत में लिया। किश्तवाड़ के जिला मजिस्ट्रेट ने भी पशु तस्करी के कई मामलों में संलिप्तता पाए जाने के लिए पीएसए के तहत उनके खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया है।

अधिकारियों ने बताया कि आरोपी कई अन्य अपराधिक मामलों में भी शामिल रहे हैं, जिनमें हत्या का प्रयास, छीनाझपटी और स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम और शस्त्र अधिनियम के तहत पंजीकृत अपराध शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि वे लंबे समय से अपराधिक घटनाओं में शामिल रहे हैं और उनके खिलाफ जिले के अलग-अलग थानों में पशु तस्करी से संबंधित कई प्राथमिकियां दर्ज हैं। आरोपियों पर नजर रखी गई और बाद में हिरासत में ले लिया गया।

Published : 
  • 9 June 2023, 6:44 PM IST

Related News

No related posts found.