मुंबई में आईएसआई एजेंट समेत दो गिरफ्तार

महाराष्ट्र पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) और उसके उत्तर प्रदेश समकक्ष ने संयुक्त अभियान में पाकिस्तान की जासूसी एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के एक संदिग्ध एजेंट सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

Updated : 19 July 2023, 7:45 AM IST
google-preferred

मुंबई: महाराष्ट्र पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) और उसके उत्तर प्रदेश समकक्ष ने संयुक्त अभियान में पाकिस्तान की जासूसी एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के एक संदिग्ध एजेंट सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए, एटीएस की जुहू इकाई ने उत्तर प्रदेश के एटीएस दल के साथ यहां जोगेश्वरी उपनगर में छापा मारा और दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

दोनों की पहचान अरमान सैय्यद(62) और मोहम्मद सलमान सिद्दीकी(24) के रूप में हुई है।

अधिकारी ने बताया कि सैय्यद एक आईएसआई एजेंट है और उसने मोहम्मद सलमान को भर्ती किया था। उन्होंने बताया कि दोनों एक अन्य संदिग्ध आईएसआई एजेंट मोहम्मद रईस की मदद करते थे।

रईस मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गोंडा का निवासी है और उत्तर प्रदेश एटीएस ने उसे कथित तौर पर भारतीय सेना की खुफिया जानकारी पाकिस्तान में बैठे आका को भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया था।

अधिकारी ने बताया कि सैय्यद और सिद्दीकी को स्थानीय अदालत में पेश करने के बाद सोमवार को उत्तर प्रदेश एटीएस को सौंप दिया गया।

 

Published : 
  • 19 July 2023, 7:45 AM IST

Related News

No related posts found.