ट्विटर ने इस मशहूर अमेरीकी रैपर का एकाउंट किया सस्पेंड, जानिये पूरा मामला

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्विटर’ के नये ‘मालिक’ एलन मस्क ने शुक्रवार को कहा कि कंपनी के नियमाें का एक बार फिर उल्लंघन करने वाले अमेरिकी रैपर ये, जिन्हें कान्ये वेस्ट के नाम से भी जाना जाता है , का एकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 2 December 2022, 6:03 PM IST
google-preferred

वाशिंगटन: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्विटर’ के नये ‘मालिक’ एलन मस्क ने शुक्रवार को कहा कि कंपनी के नियमाें का एक बार फिर उल्लंघन करने वाले अमेरिकी रैपर ये, जिन्हें कान्ये वेस्ट के नाम से भी जाना जाता है, का एकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है।‘

डेली मेल’ की रिपोर्ट के अनुसार ये ने अपने ट्विटर हैंडल पर गुरुवार को नाज़ी स्वास्तिक के चिंह की तस्वीर सांझा की थी जिसके अंदर डेविड का तारा दिखाया गया था। यह नाजियों का एक जाना माना प्रतीक है।

मस्क ने ट्वीट किया “ मैंने पूरी कोशिश की ये बात को समझें और किसी भी तरह की हिंसा को प्रोत्साहन देने वाली सामग्री एकाउंट पर न डालें लेकिन गुरुवार को उन्होंने एकबार फिर नियम तोडा, जिसके बाद उनका एकाउंट सस्पेंड कर दिया गया।

”ये ने कल एक अन्य विवादित बयान देते हुए कहा था कि वह जर्मनी के नाजी नेता एडोल्फ हिटलर को पसंद करते हैं और उन पर लगे यहूदी विरोधी भावना के आरोपों के बाद वह यहूदियों को पसंद करते हैं।

पिछले माह ही ये द्वारा कुछ उद्योगों में यहूदियों की असंगत उपस्थिति को लेकर दिये गये बयान के बाद उन पर यहूदी विरोधी भावना का आरोप लगा था। ये ने दावा किया था कि काले लोग ही असली यहूदी हैं।

उन्होंने अपना बयान सोशल नेटवर्किंग साइटों ट्विटर और इंस्टाग्राम पर डाला था जिसके बाद इन दोनों प्लेटफार्मों से इन बयानों के कारण उनका एकाउंट सस्पेंड कर दिया गया। (वार्ता)

Published : 
  • 2 December 2022, 6:03 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement