टीवीएस मोटर कंपनी ने किया वेनेजुएला बाजार में प्रवेश

टीवीएस मोटर कंपनी ने वेनेजुएला के बाजार में प्रवेश करने की शुक्रवार को घोषणा की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 October 2023, 3:24 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: टीवीएस मोटर कंपनी ने वेनेजुएला के बाजार में प्रवेश करने की शुक्रवार को घोषणा की।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि वेनेजुएला में दोपहिया तथा तिपहिया वाहन सहित 14 उत्पाद पेश किए जाएंगे। कंपनी अपने स्थानीय वितरक एसईआरवीआईएसयूएमआईएनआईएसटीआरओएस जेपीजी के साथ उत्पाद पेश करेगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार टीवीएस मोटर कंपनी के उपाध्यक्ष (अंतरराष्ट्रीय कारोबार) राहुल नायक ने कहा, ‘‘ इस गतिशील बाजार में हमारी उपस्थिति...हमारी वैश्विक विस्तार रणनीति के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। यह हमारी वैश्विक महत्वाकांक्षाओं की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है।’’

एसईआरवीआईएसयूएमआईएनआईएसटीआरओएस जेपीजी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी नीनो कोनेर्सा जियानकार्लो ओलिविएरी ने कहा, ‘‘ हमारा मानना है कि वेनेजुएला के समृद्ध सांस्कृतिक परिदृश्य के साथ भारतीय इंजीनियरिंग उत्कृष्टता का मिश्रण सभी मोटरसाइकिल प्रेमियों को आकर्षित करेगा।’’

No related posts found.