पाकिस्तानी सेना में उथल-पुथल, रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल के कोर्ट मार्शल की मांग, जानिये पूरा मामला

पाकिस्तान की सत्ताधारी पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग- नवाज (पीएमएल-एन) की मुख्य संयोजक मरियम नवाज ने अपने और अपने पिता पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के ‘उत्पीड़क’ एवं पूर्व ‘स्पाईमास्टर’ लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) फैज हमीद के कोर्ट मार्शल की मांग की है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 9 March 2023, 3:09 PM IST
google-preferred

लाहौर: पाकिस्तान की सत्ताधारी पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग- नवाज (पीएमएल-एन) की मुख्य संयोजक मरियम नवाज ने अपने और अपने पिता पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के ‘उत्पीड़क’ एवं पूर्व ‘स्पाईमास्टर’ लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) फैज हमीद के बारे में अपने मन की बात कह दी है और उनके ‘तत्काल’ कोर्ट मार्शल की मांग की है।

इससे पहले अपदस्थ प्रधानमंत्री इमरान खान ने पूर्व सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के कोर्ट मार्शल की मांग की थी।

दिलचस्प बात यह है कि नवाज शरीफ, जनरल बाजवा और जनरल हमीद को 2017 में न्यायाधीशों पर दबाव बनाकर पाकिस्तान की शीर्ष अदालत से उन्हें (नवाज को) अयोग्य घोषित कराने के लिए जिम्मेदार ठहराते रहे हैं, लेकिन अब पिता-पुत्री केवल पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के पूर्व प्रमुख जनरल फैज हमीद के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने कहा कि मरियम और उनके पिता केवल जनरल हमीद को निशाना बना रहे हैं, क्योंकि उन्होंने इमरान खान को हटाने के लिए जनरल बाजवा के साथ समझौता किया था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसारमरियम नवाज ने बताया कि उन्होंने 2017 में फर्जी मामलों में खुद को और उनके पिता नवाज शरीफ को दोषी ठहराने में जनरल हमीद की भूमिका के लिए उनके खिलाफ एक अदालत का रुख किया है।

उन्होंने कहा है, ‘‘न केवल जनरल फैज हमीद का कोर्ट मार्शल होना चाहिए, बल्कि उनके खिलाफ कार्रवाई दूसरों के लिए सबक भी होनी चाहिए।’’

पिछले हफ्ते इमरान खान ने जनरल बाजवा पर उनकी पीठ में छुरा घोंपने का आरोप लगाया था।

खान ने आरोप लगाया था, ‘‘जनरल बाजवा मुझे कुचलना चाहते थे। अगर कोई यह सोचता है कि मैं झुकूंगा, तो ऐसा कभी नहीं होगा। जनरल बाजवा के खिलाफ एक आंतरिक सैन्य जांच होनी चाहिए। रूस के खिलाफ भाषण देने के लिए उनका कोर्ट-मार्शल होना चाहिए।’’

उनका संदर्भ उस घटना से था जब वह सस्ते मूल्य पर तेल खरीदने को लेकर रूस के दौरे पर थे।

दूसरी ओर, पीएमएल-एन के नेतृत्व वाली संघीय गठबंधन सरकार ने मरियम की भावनाओं का समर्थन करते हुए खुलासा किया, ‘‘जनरल फैज हमीद के खिलाफ विभिन्न प्रकार की जांच चल रही है।’’

पाकिस्तान के गृहमंत्री राणा सनाउल्लाह ने कहा कि जनरल हामिद के खिलाफ चल रही जांच के आलोक में कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा, ‘‘हमीद के भाइयों के खिलाफ वित्तीय गबन के आरोपों की भी जांच की जा रही है।’’

Published : 
  • 9 March 2023, 3:09 PM IST

Related News

No related posts found.