अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप का टि्वटर खाता हुआ बहाल, ब्लू टिक को लेकर जानिये ये अपडेट

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का टि्वटर खाता आज 22 महीनों के बाद फिर से ब्लू टिक के साथ बहाल कर दिया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 November 2022, 11:32 AM IST
google-preferred

वाशिंगटन: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का टि्वटर खाता आज 22 महीनों के बाद फिर से ब्लू टिक के साथ बहाल कर दिया गया है। टि्वटर के नये मालिक एलन मस्क ने रविवार सुबह टि्वटर कर बताया कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टि्वटर पर 22 महीनों बाद फिर से वापसी हो गई है।

उनका ट्विटर अकाउंट ब्लू टिक के साथ फिर से बहाल कर दिया गया है। मस्क ने कुछ दिन पहले टि्वटर पर एक सर्वे के जरिए लोगों से पूछा था कि क्या डोनाल्ड ट्रंप का खाता सोशल मीडिया पर फिर से बहाल किया जा सकता है। सर्वे में अधिकतर लोगों का जवाब ‘हां’ रहा।

उन्होंने बताया कि इस सर्वे में 51.8 प्रतिशतत यूजर्स ने ट्रंप का खाता बहाल करने के पक्ष में मत दिया। जबकि 48.2 प्रतिशत यूजर्स उनका खाता बहाल करने के पक्ष में नहीं थे।

इस सर्वे में कुल 1,50,85,458 लोगों ने हिस्सालिया। पिछले वर्ष अमेरिकी संसद पर हमले के बाद, सोशल मीडिया ट्विटर के पुराने मालिकों ने भड़काऊ पोस्ट को लेकर ट्रंप के ट्विटर को स्थायी रूप से प्रतिबंधित कर दिया था। (वार्ता)

No related posts found.