

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रैपर स्नूप डॉग के नए म्यूजिक वीडियो में उनके जैसे दिखने वाले शख्स के खिलाफ बंदूक का प्रयोग करने की निंदा की है।
वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रैपर स्नूप डॉग के नए म्यूजिक वीडियो में उनके जैसे दिखने वाले शख्स के खिलाफ बंदूक का प्रयोग करने की निंदा की है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, गीत 'लेवेंडर' के लिए बनाए म्यूजिक वीडियो में स्नूप राष्ट्रपति ट्रंप जैसे कपड़े पहने जोकर के चेहरे वाले व्यक्ति पर कंफेट्टी (रंगीन कागज) से भरी नकली बंदूक ताने नजर आ रहे हैं।
ट्रंप ने बुधवार सुबह ट्वीट किया, "क्या आप सोच सकते हैं कि अगर स्नूप डॉग ने राष्ट्रपति ओबामा पर बंदूक तानी होती और गोली चलाई होती तो क्या होता? उन्हें जेल जाना पड़ता!"
वीडियो के अंत में स्नूप ट्रंप के कार्टून पर बंदूक तानकर ट्रिगर दबाते नजर आ रहे हैं और पिस्तौल में से एक झंडा निकलता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप के निजी एटोर्नी जनरल माइकल कोहेन ने मंगलवार को कहा कि यह वीडियो 'शर्मनाक' है और रैपर को राष्ट्रपति से माफी मांगनी चाहिए।
कोहेन ने कहा, "(म्यूजिक वीडियो में) राष्ट्रपति ट्रंप की हत्या का नाटक करने में कुछ भी हास्यास्पद नहीं है और मैं इसे लेकर हैरान हूं।"(आईएएनएस)
No related posts found.