महराजगंज: हिट एंड रन कानून के विरोध में ट्रक ड्राइवरो का हड़ताल, चक्का जाम, नारेबाजी, पेट्रोल पंप बंद, आवागमन प्रभावित

सरकार के द्वारा लागू कानून के विरोध में आज ट्रक चालकों का हड़ताल पूरा दिन जारी रहा। पेट्रोल पंप पर पेट्रोल के लिए लोगो को लंबी लाइन लगाने के बाद भी पेट्रोल नही मिल रहा है। आवागमन पूरी तरह ठप के कगार पर है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 January 2024, 5:11 PM IST
google-preferred

फरेंदा/धानी (महराजगंज): केन्द्र सरकार द्वारा जारी किए गए हिट एंड रन कानून को लेकर जगह –जगह हड़ताल देखने को मिल रहा है। मंगलवार को महराजगंज, फरेंदा व धानी बाजार समेत पुरे जनपद में ट्रक ड्राइवरों का हड़ताल देखने को मिला। ड्राइवर अपने-अपने गाडियों के आवागमन को रोक कर सड़क पर नारे लगा रहे हैं। वही पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल के लिए लंबी कतारें लगी है। फिर भी पेट्रोल नही मिल पा रहा है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ड्राइवर आने–जाने वाले गाडियों को भी रोक कर इस कानून का विरोध करने की बात कर रहे हैं। वहीं ड्राइवरों के इस प्रदर्शन से लोगो का आवागमन बाधित हो रहा है और सरकार इस मामले में चुप्पी साधे बैठी है।

जबकि ड्राइवरो का कहना है कि जब हिट एंड रन मामले में कही एक्सीडेंट हो जाता है तो हमें जुर्माने के साथ जेल भी जाना पड़ेगा जबकि कोई जानबूझ कर एक्सीडेंट नही करता है। प्रशासन के समझाने पर ड्राइवरों ने रास्ते को खोला जिसके बाद आवागमन सुचारू रूप से चालू हो सका।

जानिए क्या है हिट एंड रन कानून

हाल ही में अधिनियमित भारतीय न्याय संहिता में भारत में हिट एंड रन की घटनाओं के लिए कड़े दंड का प्रावधान किया गया है। कानून निर्दिष्ट करता है कि एक आरोपी व्यक्ति जो घातक दुर्घटना का कारण बनता है और अधिकारियों को रिपोर्ट किए बिना घटनास्थल से भाग जाता है उसे जुर्माने के साथ 10 साल तक की कैद की सजा हो सकती है। जिसका विरोध पुरे देश के ट्रक चालको द्वारा किया जा रहा है ।

No related posts found.