ऑनलाइन उत्पीड़न से परेशान महिला ने की आत्महत्या, जानिये पूर्व प्रेमी की ये करतूत
केरल के कोट्टायम जिले में एक महिला ने अपने पूर्व प्रेमी द्वारा कथित तौर पर ऑनलाइन रूप से परेशान किए जाने के बाद आत्महत्या कर ली। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
कोट्टायम: केरल के कोट्टायम जिले में एक महिला ने अपने पूर्व प्रेमी द्वारा कथित तौर पर ऑनलाइन रूप से परेशान किए जाने के बाद आत्महत्या कर ली।
महिला जिले के कदुतुरुथी इलाके के मंजूर गांव में सोमवार को अपने घर में मृत पायी गयी और पुलिस ने इस घटना के संबंध में एक मामला दर्ज किया है तथा जांच शुरू कर दी है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि उसे शिकायत मिली है कि 26 वर्षीय अथिरा ने अपने पूर्व प्रेमी के साथ संबंधों में खटास आने के बाद उसके द्वारा ऑनलाइन रूप से परेशान किए जाने से तंग आकर खुदकुशी कर ली।
यह भी पढ़ें |
ऑनलाइन उत्पीड़न मामला: सीएम विजयन ने कांग्रेस पर साधा निशाना, सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया जा रहा है
पुलिस ने बताया कि शिकायत में यह भी दावा किया कि साइबर हमलों के अलावा उस व्यक्ति ने दोनों के बीच की निजी चैट भी ऑनलाइन पोस्ट कर दी थी।
अथिरा मणिपुर में तैनात एक उप जिलाधीश की पत्नी की बहन थी जिन्होंने दावा किया कि वह ‘‘ऑनलाइन उत्पीड़न’’ से परेशान थी।
उप जिलाधीश ने पत्रकारों से कहा, ‘‘वह पिछले कुछ दिन से ऑनलाइन उत्पीड़न का सामना कर रही थी क्योंकि एक व्यक्ति ने उसकी तस्वीरें ऑनलाइन पोस्ट कर दी थीं। हमने एक शिकायत दर्ज करायी थी लेकिन आरोपी छिपा हुआ था। पुलिस उसके ठिकाने का पता नहीं लगा पायी।’’
यह भी पढ़ें |
केरल में छात्रा की आत्महत्या के मामले पर एसएफआई ने मार्च निकाला
अथिरा के जीजा ने बताया, ‘‘वह शादी करने वाली थी। शादी समारोह इस घर में ही होना था।’’