बड़ी ख़बरः यूपी में आईएएस अफ़सरों के बंपर तबादले, दस जिलों के DM बदले गये; दो आईपीएस के भी तबादले, बरेली एसएसपी बदले गये

उत्तर प्रदेश में तबादलों का खेल लगातार जारी है। इस बार दस जिलों के ज़िलाधिकारी बदल दिये गए हैं। पूरी लिस्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर:

Updated : 18 September 2022, 8:37 AM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में तबादलों का खेल लगातार जारी है। इस बार दस जिलों के ज़िलाधिकारी बदल दिये गए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद के आयुक्त अजय सिंह चौहान को अब लोक निर्माण विभाग का सचिव बनाया गया है।

14 आईएएस का किया गया तबादला 

चकबंदी आयुक्त रणबीर प्रसाद को आवास आयुक्त बनाया गया है।

डीएम बाराबंकी आदर्श सिंह को झांसी की प्रभारी मंडलायुक्त बनाया गया है।

इसके अलावा जिन जिलों के डीएम बदले गये हैं, उनमें हरदोई, बाराबंकी, मिर्जापुर, गाजीपुर, आगरा, चंदौली, मथुरा, पीलीभीत, भदोही और संत कबीर नगर शामिल हैं।

दो आईपीएस के तबादले

सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज हटाये गये बरेली एसएसपी के पद से

बरेली के पुलिस कप्तान सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज को पुलिस मुख्यालय में एसपी स्थापना बनाया गया है तो यहां पर तैनात रहे अखिलेश चौरसिया को बरेली का नया एसएसपी बनाया गया है।

Published : 
  • 18 September 2022, 8:37 AM IST

Related News

No related posts found.