UP IPS Transfer: यूपी में जारी है आईपीएस अफसरों का तबादला, जानिये इस बार कौन-कौन हटा

उत्तर प्रदेश में भरतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अफसरों का ट्रांसफर का सिलसिला जारी है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये इन नये तबादलों के बारे में

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 September 2023, 7:07 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में भरतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अफसरों का ट्रांसफर का सिलसिला जारी है। सरकार ने रविवार शाम को राज्य के दो महिला आईपीएस अफसरों के कार्यक्षेत्रों को बदल दिया गया है, जिसमें से  एक अफसर को अतिरिक्त कार्यभार दिया गय है।

डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में देखिये अफसरों की सूची।

1)     श्रीमती पद्मजा चौहान (आईपीएस-आरआर-1998) को अपर पुलिस महानिदेशक, अग्निशमन एवं आपात सेवाएं, मुख्यालय, लखनऊ के दायित्वों के साथ महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन में महिला सशक्तीकरण के कार्यक्रमों की मानीटरिंग का जिम्मा भी दिया गया है। 

2)     रवीना त्यागी (आईपीएस-आरआर-2014) को पुलिस उपायुक्त, पुलिस कमिश्नरेट कानपुर से पुलिस अधीक्षक, महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन, उत्तर प्रदेश बनाया गया है। 
 

Published : 
  • 24 September 2023, 7:07 PM IST