निर्माण कार्यों के कारण इस रूट पर चलने वाली ये ट्रेने की गई रद्द, पढ़ें पूरा अपेडट

डीएन ब्यूरो

नांगल बांध और भरतगढ़ के बीच रेलवे पटरी पर जारी निर्माण और विद्युतीकरण कार्य के मद्देनजर ऊना से अंबाला और सहारनपुर जाने वाली दो यात्री रेलगाड़ियों को 27 अप्रैल तक रद्द कर दिया गया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

(फाइल फोटो )
(फाइल फोटो )


ऊना (हिमाचल प्रदेश): नांगल बांध और भरतगढ़ के बीच रेलवे पटरी पर जारी निर्माण और विद्युतीकरण कार्य के मद्देनजर ऊना से अंबाला और सहारनपुर जाने वाली दो यात्री रेलगाड़ियों को 27 अप्रैल तक रद्द कर दिया गया है।

ऊना के स्टेशन अधीक्षक आर. के. जसवाल ने कहा कि नांगल बांध से भरतगढ़ खंड पर रेलवे पटरी का निर्माण और विद्युतीकरण का काम जारी है, जिसके कारण दोनों रेलगाड़ियों को रद्द कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें | हिमाचल प्रदेश के 50 छात्र अस्पताल में भर्ती

उन्होंने बताया कि रद्द की गई रेलगाड़ियों में - 04593/04594 (अंब-अंदौरा और अंबाला छावनी के बीच प्रतिदिन चलने वाली) और 04501/04502 (ऊना और सहारनपुर के बीच प्रतिदिन चलने वाली) शामिल हैं।

 

यह भी पढ़ें | प्रधानमंत्री मोदी 27 अप्रैल को जाएंगे शिमला










संबंधित समाचार