

नांगल बांध और भरतगढ़ के बीच रेलवे पटरी पर जारी निर्माण और विद्युतीकरण कार्य के मद्देनजर ऊना से अंबाला और सहारनपुर जाने वाली दो यात्री रेलगाड़ियों को 27 अप्रैल तक रद्द कर दिया गया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
ऊना (हिमाचल प्रदेश): नांगल बांध और भरतगढ़ के बीच रेलवे पटरी पर जारी निर्माण और विद्युतीकरण कार्य के मद्देनजर ऊना से अंबाला और सहारनपुर जाने वाली दो यात्री रेलगाड़ियों को 27 अप्रैल तक रद्द कर दिया गया है।
ऊना के स्टेशन अधीक्षक आर. के. जसवाल ने कहा कि नांगल बांध से भरतगढ़ खंड पर रेलवे पटरी का निर्माण और विद्युतीकरण का काम जारी है, जिसके कारण दोनों रेलगाड़ियों को रद्द कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि रद्द की गई रेलगाड़ियों में - 04593/04594 (अंब-अंदौरा और अंबाला छावनी के बीच प्रतिदिन चलने वाली) और 04501/04502 (ऊना और सहारनपुर के बीच प्रतिदिन चलने वाली) शामिल हैं।
No related posts found.