अमृतगंगा ग्लेशियर में 'सोल ऑफ स्टील' टीम का प्रशिक्षण जारी, जानिये इसकी खास बातें

डीएन ब्यूरो

देश भर के 23 युवाओं का दल 'सोल ऑफ स्टील' इस समय पूर्व सैनिकों के एक समूह के नेतृत्व में साहसिक चुनौतियों से निपटने के लिए अमृतगंगा ग्लेशियर में प्रशिक्षण हासिल कर रहा है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

'सोल ऑफ स्टील' टीम का प्रशिक्षण जारी
'सोल ऑफ स्टील' टीम का प्रशिक्षण जारी


नयी दिल्ली: देश भर के 23 युवाओं का दल 'सोल ऑफ स्टील' इस समय पूर्व सैनिकों के एक समूह के नेतृत्व में साहसिक चुनौतियों से निपटने के लिए अमृतगंगा ग्लेशियर में प्रशिक्षण हासिल कर रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जनवरी में उत्तराखंड के गढ़वाल हिमालय क्षेत्र में ऊंचाई वाले इलाकों में धैर्य और साहसिक कार्य को बढ़ावा देने के लिए 'सोल ऑफ स्टील' पहल की शुरुआत की थी। इस पहल का उद्देश्य पर्यटन और उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना है।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, “भारतीय सेना के प्रशिक्षक और पूर्व सैनिकों का समूह क्लॉ ग्लोबल के नेतृत्व में भारत के 23 युवाओं की टीम अमृतगंगा ग्लेशियर में गहन प्रशिक्षण से गुजर रही है, जिसमें बर्फ पर चढ़ना, ग्लेशियर को जानना- समझाना, बर्फ में रहने लायक स्थानों की खोज, बचाव और निकासी तकनीक का प्रशिक्षण शामिल है।

बयान में कहा गया है कि यह प्रशिक्षण तथा ढाई महीने का समग्र प्रशिक्षण उन्हें विभिन्न चुनौतियों से निपटने का कौशल प्रदान करेगा।










संबंधित समाचार