दर्दनाक हादसा: मौज-मस्ती करने गए दो किशोरों की डूबने से मौत, जानिये कैसे बाल-बाल बचे आधा दर्जन

डीएन ब्यूरो

झारखंड के लातेहार जिले में मौज-मस्ती करने गए दो किशोर दोस्त झरने में डूब गए, जबकि छह अन्य दोस्त बाल-बाल बच गए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

झारखंड में दो दोस्त झरने में डूबे
झारखंड में दो दोस्त झरने में डूबे


लातेहार: झारखंड के लातेहार जिले में मौज-मस्ती करने गए दो किशोर दोस्त झरने में डूब गए, जबकि छह अन्य दोस्त बाल-बाल बच गए। पुलिस ने सोमवार को इसकी जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यह हादसा जिले के मशहूर सुगा बांध झरने पर रविवार शाम करीब चार बजे हुआ। पड़ोसी जिले पलामू के निवासी आठ दोस्त यहां घूमने के लिए आए थे। यह जगह राज्य की राजधानी रांची से करीब 190 किलोमीटर दूर है।

पुलिस ने बताया कि जब वे सभी जलाशय में नहा रहे थे, तभी दो किशोर गहरे पानी में चले गए और डूब गए, जबकि अन्य दोस्त उन्हें बचाने के प्रयास में बाल-बाल बच गए।

बारेसंर पुलिस थाना प्रभारी रंजीत यादव ने बताया, ‘‘दोनों की पहचान आदित्य कुमार वर्मा (19) और अमन कुमार वर्मा (18) के रूप में हुई है।’’

उन्होंने बताया कि युवकों के चिल्लाने के बाद स्थानीय ग्रामीण और वन रक्षक परमजीत तिवारी घटनास्थल पर पहुंच गए और बाद में दोनों के शव बरामद किये गए।

ग्रामीणों ने बताया कि सुगा बांध झरना एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है, इसके बावजूद यहां सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं।










संबंधित समाचार