दर्दनाक हादसा: यूपी के बहराइच में सरयू नदी में डूबने से पिता-पुत्र सहित तीन लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र के बगहा गांव के पास सरयू नदी में डूबने से पिता-पुत्र सहित तीन लोगों की मौत हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 June 2023, 12:37 PM IST
google-preferred

बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र के बगहा गांव के पास सरयू नदी में डूबने से पिता-पुत्र सहित तीन लोगों की मौत हो गई। 

उन्होंने बताया कि यह घटना शनिवार शाम उस समय हुई, जब प्रांजल मिश्रा (16) सरयू नदी में नहाने गया और फिसलकर गहरे पानी में जाने के कारण डूबने लगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारी के मुताबिक, प्रांजल के पिता कमलेश मिश्रा (41) और चचेरा भाई उत्कर्ष मिश्रा (17) उसे बचाने के लिए नदी में कूद गए, लेकिन इस दौरान ये दोनों भी डूबने लगे।

अधिकारी के अनुसार, पुलिस ने गोताखोरों की मदद से प्रांजल, उत्कर्ष और कमलेश को नदी से निकाला और अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

No related posts found.