दर्दनाक हादसा: चरखी दादरी में सडक़ दुर्घटना में 14 वर्षीय कबड्डी खिलाड़ी की मौत, क्षेत्र में मातम

डीएन ब्यूरो

हरियाणा के चरखी दादरी जिला स्थित मोरवाला गांव में एक सडक़ हादसे में 14 वर्षीय कबड्डी खिलाड़ी की मौत हो गई। वहीं एक अन्य गंभीर रूप से घायल है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

प्रतीकात्मक चित्र
प्रतीकात्मक चित्र


भिवानी: हरियाणा के चरखी दादरी जिला स्थित मोरवाला गांव में एक सडक़ हादसे में 14 वर्षीय कबड्डी खिलाड़ी की मौत हो गई। वहीं एक अन्य गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

उसने बताया कि शनिवार रात करीब साढ़े नौ बजे दोनों खिलाड़ी बाइक पर सवार होकर मोरवाला स्थित खेल अकादमी से जूस पीने बस अड्डे जा रहे थे तभी रास्ते में आए गोवंश को बचाने कोशिश में उनका संतुलन बिगड़ गया और वे गिर गए।

मृतक विनीत झज्जर जिले के शेखुपुरा का रहने वाला था जबकि हादसे में घायल मोहित रानीला गांव का निवासी है और दोनों का हाल ही में प्रदेश स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए ‘अंडर-14 आयु वर्ग’ की टीम में चयन हुआ था। विनीत को 11 सितंबर को जींद में आयोजित होने वाली प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेना था।

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के बाद आसपास के लोगों ने दोनों घायलों को सिविल अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने विनीत को मृत घोषित कर दिया जबकि मोहित को गंभीर रूप से घायल होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई रेफर कर दिया।

इमलोट पुलिस चौकी के अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि सिविल अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया है।










संबंधित समाचार