यूपी के बदायूं में दर्दनाक हादसा, हाईटेंशन तार गिरने से मां व बेटा-बेटी समेत तीन की मौत, तीन घायल

डीएन ब्यूरो

बदायूं जिले के बिसौली कोतवाली नगर के एक मोहल्ले में बृहस्पतिवार-शुक्रवार की रात घर के बाहर सड़क किनारे सो रहे एक परिवार के ऊपर हाईटेंशन तार के टूट कर गिर जाने से एक महिला और उसके बेटा-बेटी समेत तीन लोगों की मौत हो गयी और तीन अन्य झुलस गये। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

हाईटेंशन तार गिरने से मां और बेटा-बेटी समेत तीन की मौत
हाईटेंशन तार गिरने से मां और बेटा-बेटी समेत तीन की मौत


बदायूं: बदायूं जिले के बिसौली कोतवाली नगर के एक मोहल्ले में बृहस्पतिवार-शुक्रवार की रात घर के बाहर सड़क किनारे सो रहे एक परिवार के ऊपर हाईटेंशन तार के टूट कर गिर जाने से एक महिला और उसके बेटा-बेटी समेत तीन लोगों की मौत हो गयी और तीन अन्य झुलस गये। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस के अनुसार, बिसौली नगर के मोहल्ला नयी बस्ती ईदगाह रोड पर देर-रात हाईटेंशन विद्युत लाइन का तार अचानक टूट कर गिर गया और करंट की चपेट में आने से साजिद की पत्नी इशरत बी (47), बेटी निक्की (30) और बेटा अरुण खान उर्फ अल्लू (25) की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में साजिद खान, असलम खान और आनिब खान गंभीर रूप से झुलस गए।

यह भी पढ़ें | मथुरा में ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में तीन युवकों की मौत

पुलिस ने सभी घायलों को नजदीकी सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र में भर्ती कराया जहां से उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बदायूं के जिलाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि बिसौली नगर में हुई इस बेहद दुखद घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं, जिनका उपचार कराया जा रहा है।

यह भी पढ़ें | बदायूं में निर्माणाधीन मकान का छज्जा गिरने से महिला व बच्ची की मौत

उन्होंने बताया कि मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये का मुआवजा एवं अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। कुमार ने बताया कि विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह जिले भर में मकानों के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन तारों के नीचे सुरक्षा की व्यवस्था करें, साथ ही जर्जर और झूलते हुए तारों को भी तत्काल दुरुस्त करें।

उन्होंने बताया कि हाईटेंशन तारों के नीचे लोगों ने अनधिकृत रूप से मकान बना लिए हैं और विद्युत विभाग से कोई अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) भी नहीं लिया गया। इसका भी सर्वेक्षण कराकर लोगों को जागरूक करने की दिशा में प्रयास किया जाएगा।










संबंधित समाचार