15 अगस्त पर कड़ी सुरक्षा, कानपुर में सख्त ट्रैफिक चेकिंग अभियान

स्वतंत्रता दिवस नजदीक है, इससे पहले ही यातायात की सुरक्षा व्यवस्था और सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक न हो, जिसको लेकर एसपी ट्रैफिक ने कानपुर में सख्त चेकिंग अभियान चलाया है।

Updated : 10 August 2017, 2:56 PM IST
google-preferred

कानपुर: स्वतंत्रता दिवस पर कड़ी सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन ने कानपुर की सड़कों पर सख्त चेकिंग अभियान शुरु कर दिया है। गुरुवार को एसपी ट्रैफिक के नेतृत्व में बड़े चौराहे और नरोना चौराहे पर सीओ और ट्रैफिक सिपाहियों और होमगार्डों ने बिना हेलमेट पहने और बाइक में ट्रिपल राइडिंग करते हुए कई लोगों को धर दबोचा। पुलिस ने कई कार के शीशों पर लगी काली फिल्म को भी उतारा और कई लोगों का चालान काटकर उन्हें सख्त वार्निंग भी दी।

यातायात दुरुस्त करने की कवायद

एसपी ट्रैफिक सुशील कुमार यातायात की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर काफी गंभीर रहते हैं। जिसके लिए आये दिन वे विभागीय अफसरों के साथ मीटिंग करते हुए दिखाई पड़ते हैं। वहीं अब 15 अगस्त में कुछ ही दिन बाकी है, जिसके लिए एसपी ट्रैफिक अभी से यातायात दुरुस्त करने की कवायद में जुट गए हैं।

संदिग्धों की तलाशी

गुरुवार को एसपी ट्रैफिक के नेतृत्व में पुलिस ने नरोना चौराहे और बड़े चौराहे पर सख्त चेकिंग की। नियमों की धज्जियां उड़ाकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ एसपी ट्रैफिक ने सख्त शिकंजा कसा।  इस दौरान कुछ संदिग्धों की भी गाड़ी रोक कर तलाशी ली गयी। 15 अगस्त के लिए यातायात की सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की चूक न हो, इसको सुनिश्चित करने के लिए एसपी ट्रैफिक लगातार सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रयासरत हैं।

No related posts found.