सिसवा बाजार (महराजगंज): यूपी बोर्ड की इण्टरमीडिएट परीक्षा में जिले में पहला व प्रदेश में सांतवा स्थान टाप करने वाली छात्रा पीहू जायसवाल भविष्य में डाक्टर बनकर देश व समाज की सेवा करना चाहती है। जिसके लिए वह अभी से ही नीट की परीक्षा की तैयारियां कर रही है।
यूपी बोर्ड की इण्टरमीडिएट परीक्षा में चोखराज तुलस्यान सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज की छात्रा पीहू जायसवाल ने इंटर में 483 अंक पाकर जिले में पहला व प्रदेश में सांतवा स्थान हासिल की है।
बता दें कि सिसवा कस्बे के वार्ड नम्बर 21 विवेकानंद नगर निवासी पीहू जायसवाल शुरू से ही मेधावी छात्रा रही है।
पिता वंशी जायसवाल माता बिन्दु देवी काफी खुश हैं। डाइनामाइट न्यूज के बातचीत में पीहू जायसवाल ने कहा कि वह प्रतिदिन आठ से दस घंटे पढाई करती थी। और उसके साथ ही नीट की भी तैयारी कर रही है।
पीहू भविष्य में डाक्टर बनकर देश की सेवा करना चाहती है। परीक्षा में उर्त्तीण आने पर पीहू ने सफलता का श्रेय उसने अपने माता-पिता व गुरूजनों को दिया है।