क्वाड नेताओं के शिखर सम्मलेन में बोले बाइडेन, रूस-यूक्रेन युद्ध वैश्विक मुद्दा, पुतिन एक संस्कृति को नष्ट करने में जुटा

जो बाइडेन ने मंगलवार को क्वाड नेताओं के शिखर सम्मलेन के उद्घाटन के अवसर पर रुस की जमकर आलोचना करते हुये कहा कि रूस -यूक्रेन युद्ध केवल यूरोपीय मुद्दा नहीं है, बल्कि यह वैश्विक मुद्दा है। रूस स्कूलों और संग्रहालयों पर हमला करके एक संस्कृति को नष्ट करने का प्रयास कर रहा है । पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 24 May 2022, 5:08 PM IST
google-preferred

टोक्यो: संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मंगलवार को क्वाड नेताओं के शिखर सम्मलेन के उद्घाटन के अवसर पर रुस की जमकर आलोचना करते हुये कहा कि रूस -यूक्रेन युद्ध केवल यूरोपीय मुद्दा नहीं है, बल्कि यह वैश्विक मुद्दा है। रूस स्कूलों और संग्रहालयों पर हमला करके एक संस्कृति को नष्ट करने का प्रयास कर रहा है ।

उन्होंने कहा कि यह केवल यूरोपीय मुद्दे से कहीं अधिक है और यह एक वैश्विक मुद्दा है। उन्होंने कहा कि जब आप टेलीविजन चालू करते हैं और देखते हैं कि रूस अब वहां क्या कर रहा है तो मुझे ऐसा प्रतीत होता है कि पुतिन एक संस्कृति को नष्ट करने कोशिश कर रहे हैं।

वह केवल सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला नहीं कर रहा बल्कि वह स्कूलों, सांस्कृतिक केन्द्रों और ऐतिहासिक संग्रहालयों पर हमला कर रहा है। उन्होंने यूक्रेन पर रुसी आक्रमण को हमारे साझा इतिहास का काला अध्याय बताया। (वार्ता)

Published : 
  • 24 May 2022, 5:08 PM IST

Related News

No related posts found.