Tokyo Olympics 2020: मैरीकॉम और मनप्रीत ने की टोक्यो ओलंपिक में भारतीय दल की अगुवाई, जोरदार प्रदर्शन, देखिये खास तस्वीरें
जापान की राजधानी टोक्यो में आज ओलंपिक खेलों का भव्य आगाज हो गया है। भारतीय मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम और हाकी टीम के कप्तान मनप्रीत ने ओलंपिक खेलों में भारतीय दल की अगुवाई की। पढ़िये पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: कोरोना के कारण एक साल स्थगित रहने के बाद आज टोक्यो में ओलंपिक खेलों का महाकुंभ शुरू हो गया है। आतिशबाजी के साथ शुरू हुए खेलों के इस महाकुंभ में कई तरह के रंग सामने आये। कोरोना के खतरों के बीच ओलंपिक के आगाज के दौरान कई तरह की कलाबाजी ने हर दर्शक के मन को छू लिया।
जापान के नेशनल स्टेडिय में आयोजित ओपनिंग सेरेमनी में भारतीय दल ने 21वें नंहर पर मार्चपास्ट किया। भारतीय दल की अगुवाई सुप्रसिद्ध मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम औऱ भारतीय पुरुष हाकी टीम के कप्तान मनपईत सिंह ने की। इस दौरान भारतीय दल ने शानदार प्रदर्शन किया।
भारत की तरफ से ओलंपिक उद्घाटन समारोह में सिर्फ 19 खिलाड़ी ही उपस्थित हुए। हालांकि ओलंपिक खेलों के ओपनिंग सेरेमनी में भारत से कुल 25 लोगों ने भाग लेगें, जिनमें केवल 19 ही एथलीट शामिल रहे। इनके अलावा कार्यक्रम में 6 अधिकारी भी शामिल रहे।
ओलंपिक खेलों की ओपनिंग सेरेमनी में सबसे पहले ग्रीक ओलंपिक दल ने नेशनल स्टेडियम में मार्च का नेतृत्व किया। इसके बाद आइसलैंड और आयरलैंड का नंबर रहा।
अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़े कलाकारों के भव्य और शानदार प्रदर्शन के साथ ओलंपिक खेलों का आगाज हुआ। कोरियामा नाम के एक कलाकार ने सालभर में पूरे दुनिया में वायरस के कारण हुई पीड़ा को दर्शाया। ओलंपिक समुदाय की ओर से कोरोना महामारी से सभी पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी गई।
ओपनिंग सेरेमनी के दौरान बांग्लादेश के नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस को ओलंपिक लॉरेल पुरस्कार से नवाजा गया है।
यह भी पढ़ें |
Cheers For India: वतन वापसी पर टोक्यो पदक विजेताओं का भव्य स्वागत, दिल्ली में शानदार सम्मान समारोह
ओलंपिक रिंग को बनाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली लकड़ी अंतरराष्ट्रीय एथलीटों द्वारा लाए गए बीजों से उगाए गए पेड़ों से ली गई है, ये तब लगाए गए थे, जब टोक्यो ने पिछली बार ओलंपिक खेलों की मेजबानी की थी।
बता दें कि कोरोना महामारी के कारण 130 साल पुराने इतिहास में आधुनिक ओलंपिक खेल को पहली बार स्थगित करना पड़ा। इस ओलंपिक का आयोजन पिछले साल 2020 में किया जाना था।