Tokyo Olympics 2020: टोक्यो ओलंपिक पर संकट के बादल, खेल गांव में तीसरा एथलिट पाया गया कोरोना पॉजिटिव

टोक्यो ओलंपिक 2020 की 23 जुलाई से शुरू होने वाले हैं, लेकिन इससे पहले कोरोना वायरस के मामलों ने चिंताएं बढ़ा दी हैं। खेल गांव में आज तीन एथलिट कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 July 2021, 5:17 PM IST
google-preferred

टोक्योः ओलंपिक खेल गांव में रह रहे तीन खिलाड़ियों को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है। यह पहला अवसर है, जब खेल गांव में रह रहे खिलाड़ियों को कोरोना हुआ है। जो तीन मामले सामने आए हैं, उनमें खेलों से जुड़ा एक व्यक्ति है जो चीबा में रह रहा है। इन सभी को 14 दिन के आइसोलेशन पर भेज दिया गया है।

यह पहली बार है जब एथलीट खेल गांव के अंदर पॉजिटिव पाए गए हैं जहां अधिकतर एथलीट रहेंगे। संक्रमित पाए गए लोगों में एक एथलीट, एक मीडियाकर्मी, एक कॉन्ट्रैक्टर और पांच खेलकर्मी शामिल हैं। एथलीटों को 14 दिन के लिए उनके कमरों में क्वारंटीन में रखा गया है। सभी 10 व्यक्ति जापान के रहने वाले नहीं हैं।

रूसी पुरुष वॉलीबॉल टीम के महाप्रबंधक सर्गेई टेटुखिन ने सोमवार को कहा कि टोक्यो ओलंपिक के दौरान एथलीटों का रोजाना कोरोना टेस्ट होगा। टेटुखिन ने स्पूतनिक को कहा- एयरपोर्ट पहुंचने पर हमारा कोरोना टेस्ट किया गया और सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई, नहीं तो हमें टोक्यो नहीं जाने दिया जाता। अब हम रोज सुबह कोरोना टेस्ट करेंगे और पूरे ओलंपिक के दौरान ऐसा ही होगा।

Published :