सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की प्रथम पुण्यतिथि आज, अखिलेश यादव ने समाधि स्थल जाकर अर्पित किये श्रद्धासुमन, कई नेताओं ने किया नेताजी को याद

समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ‘पद्म विभूषण’ मुलायम सिंह यादव की आज प्रथम पुण्यतिथि है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने श्रद्धासुमन अर्पित कर पिता मुलायम सिंह यादव को यद किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 10 October 2023, 11:46 AM IST
google-preferred

लखनऊ/सैफई: समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री 'पद्म विभूषण' मुलायम सिंह यादव की  आज प्रथम पुण्यतिथि है। इस मौके पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सैफई स्थित समाधि स्थल पर पहुंचकर नेताजी मुलायम सिंह को श्रद्धासुमन अर्पित किये। सपा सांसद डिंपल यादव भी नेताजी के श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए सैफई में हैं। नेताजी की पुण्यतिथि के मौके पर समाजवादी पार्टी द्वारा पूरे राज्य में कई तरह के कार्यक्रमों के आयोजन किया जा रहा है।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पार्टी संस्थापक और पिता मुलायम सिंह यादव को याद करते हुए सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा “जो बसते हैं दिल में लोगों के वो जाकर भी कहीं न जाते हैं।” 

अखिलेश यादव ने इसी पोस्ट में आगे लिखा “आपके सिद्धांतों और प्रयासों को नमन करते हुए उन्हें और भी साकार और सार्थक करने की वचनबद्धता के साथ श्रद्धांजलि!”

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के अलावा यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित प्रदेश सरकार के कई मंत्रियों, विधायकों, सांसदों और देश भर के अन्य नेताओं ने भी पहली पुण्यतिथि पर मुलायम सिंह यादव को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी।

शिवपाल यादव ने नेताजी और अपने बड़े भाई को कुछ अलग अंदाज में याद करते हुए सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा ‘ठहरी ठहरी सी जिंदगी है, सबकी आंखों में नमी है... एक धोखा है ये सब रंग और सवेरा, बिन सूरज ये उजाला है तो अंधेरा क्या है?’

पार्टी संस्थापक मुलायम सिंह यादव की प्रथम पुण्यतिथि पर सैफई में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

Published : 
  • 10 October 2023, 11:46 AM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement

No related posts found.