टीएमसी के राष्ट्रीय प्रवक्ता साकेत गोखले को गुजरात पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानिये क्या है मामला

तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता साकेत गोखले को गुजरात पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये जाने की खबर सामने आ रही है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये आखिर क्या है पूरा मामला

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 December 2022, 11:29 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने दावा किया है कि गुजरात पुलिस ने उसके पार्टी के के राष्ट्रीय प्रवक्ता साकेत गोखले को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि उनकी गिरफ्तारी मोरबी ब्रिज हादसे पर ट्वीट करने के मामले में की गई है।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के करीबी माने जाने वाले साकेत गोखले को गुजरात पुलिस ने सोमवार देर रात राजस्थान के जयपुर एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया। गोखले पर मोरबी हादसे पर प्रधानमंत्री मोदी के बारे में गलत खबर फैलाने का आरोप है।

टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने ट्विटर कर साकेत गोखले की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता साकेत गोखले को गुजरात पुलिस ने सोमवार रात जयपुर में उतरने के बाद गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार मोरबी ब्रिज हादसे पर ट्वीट कर अफवाह फौलाने के मामले में साकेत गोखले को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि पुलिस द्वारा उनकी गिरफ्तारी को लेकर अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया गया है।