नई दिल्ली: वक्फ (संशोधन) विधेयक के लिए मंगलवार को संसद में जेपीसी की बैठक में भाजपा और टीएमसी के सदस्यों के बीच हुई जोरदार झड़प के बाद संसदीय समिति ने कड़ा एक्शन लिया है। भाजपा सांसद निशिकांत दूबे के प्रस्ताव पर TMC सांसद कल्याण बनर्जी को वक्फ बिल पर JPC की दो बैठक और एक दिन के लिये निलंबित किया गया है।
निशिकांत दुबे ने पेश किया था प्रस्ताव
वक्फ (संशोधन) विधेयक पर संसदीय समिति ने भाजपा सांसद निशिकांत दुबे द्वारा कल्याण बनर्जी के खिलाफ प्रस्ताव पेश किया गया, जो 9-8 के मतदान से पास हुआ।
हंगामे के बाद बैकफुट पर आये कल्याण बनर्जी, भाजपा सांसद निशिकांत दूबे के प्रस्ताव पर TMC सांसद को वक्फ बिल पर JPC की बैठक से किया गया निलंबित @loksabhaspeaker @nishikant_dubey @KBanerjee_AITC pic.twitter.com/Z7Dw6cbUwU
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) October 22, 2024
टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी को पैनल के अध्यक्ष जगदंबिका पाल के लिए उनके चुने गए शब्दों और पाल की ओर कांच की बोतल फेंकने के लिए एक दिन के लिए निलंबित कर दिया गया। लोकसभा के नियम 261 तथा 374(1)(2) के तहत कल्याण बनर्जी को निलंबित किया गया है।
मंगलवार को हुआ जमकर हंगामा
बता दें कि तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी ने मंगलवार को जेपीसी की बैठक के दौरान भाजपा सांसद अभिजीत गंगोपाध्याय के बीच तीखी नोकझोंक के दौरान गुस्से में कांच की पानी की बोतल तोड़कर अपना हाथ घायल कर लिया। इस घटना के चलते संसद भवन में कार्यवाही कुछ देर के लिए रोकनी पड़ी।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बहस के दौरान बनर्जी ने बोतल से मेज पर प्रहार किया, जिससे उनके हाथ में गहरी चोट लग गई। सांसद को चोट के लिए चार टांके लगाने पड़े। दुर्घटना के बाद, उन्हें एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी और आप के संजय सिंह बैठक कक्ष में वापस ले जाते हुए देखे गए।
अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं।
https://www.yuvadynamite.com/