महाराष्ट्र के चंद्रपुर में बिजली का करंट लगने से बाघ की मौत

महाराष्ट्र के चंद्रपुर में निजी कृषिभूमि पर विद्युत करंट से एक व्यस्क बाघ की मौत हो गई। वन अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 December 2023, 10:56 AM IST
google-preferred

चंद्रपुर:  महाराष्ट्र के चंद्रपुर में निजी कृषिभूमि पर विद्युत करंट से एक व्यस्क बाघ की मौत हो गई। वन अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि जिले की सिंदेवाही तहसील में बाघ की मौत के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक वन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “लगभग 1.5-2.5 वर्ष की आयु का एक नर उप-वयस्क बाघ एक निजी खेत में मृत पाया गया। वहां बिजली के तार के संपर्क में आने से बाघ की मौत हो गई।''

उन्होंने कहा कि इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

 

No related posts found.