गोंदिया में कार से टकराया बाघ, जानिये क्या हुआ परिणाम

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के गोंदिया जिले के नवेगांव-नागझिरा गलियारे में एक कार से टक्कर के बाद एक बाघ की शुक्रवार को मौत हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

कार से टक्कर के बाद बाघ की मौत
कार से टक्कर के बाद बाघ की मौत


गोंदिया: महाराष्ट्र के गोंदिया जिले के नवेगांव-नागझिरा गलियारे में एक कार से टक्कर के बाद एक बाघ की शुक्रवार को मौत हो गई। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गोंदिया मंडल के उप वन संरक्षक (डीसीएफ) प्रमोद पंचभाई ने बताया कि बृहस्पतिवार रात लगभग 10 बजे कोहमारा-गोंदिया मार्ग पर स्थित मुरदोली वन की एक सड़क को पार कर रहे करीब दो साल के बाघ को एक चार पहिया वाहन ने टक्कर मारी।

उन्होंने बताया कि वह लंगड़ाता हुआ झाड़ियों में चला गया और वहां से गुजर रहे लोगों ने वन विभाग को इस घटना की सूचना दी।

अधिकारी ने बताया कि बाघ को गोंदिया मंडल के गोरेगांव रेंज की कम्पार्टमेंट संख्या 419 से शुक्रवार सुबह करीब साढ़े सात बजे निकाल लिया गया।

उन्होंने बताया कि घायल जानवर ने नागपुर के गोरेवाडा में वन्यजीव बचाव केंद्र ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया।

दुर्घटना स्थल राजमार्ग पर गोंदिया को कोहमारा से जोड़ता है, जो नवेगांव-नागझिरा गलियारे के अंतर्गत आता है, जहां बाघों और दूसरे वन्यजीवों को अक्सर घूमते हुए देखा जाता है।










संबंधित समाचार