महराजगंज: सोनौली में ड्रग माफियाओं पर भारी गुजरा गुरूवार, नेपाल से लेकर बिहार के बेतिया के 8 तस्करों गिरफ्तार

डीएन संवाददाता

गुरूवार को सोनौली थाना क्षेत्र में करीब 90 करोड़ की चरस के साथ 8 तस्करों की गिरफ़्तारी की गयी है। ये तस्कर नेपाल से लेकर बिहार के बेतिया जिले के हैं। पढें डाइनामाइट न्यूज की ये खास रिपोर्ट

90 करोड़ की चरस के साथ 8 तस्करों की गिरफ़्तारी का खुलासा
90 करोड़ की चरस के साथ 8 तस्करों की गिरफ़्तारी का खुलासा


सोनौली (महराजगंज): क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर की गई 5 लाख की लूट की घटना का जायजा लेने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना बाॅर्डर पर पहुंचे थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक इस लूटकांड के तार हवाला से जुड़े होने के कारण एसपी ने जिम्मेदारों को सख्ती बरतने के निर्देश दिए थे। इसका असर गुरूवार को देखने को मिला। सोनौली-नेपाल बाॅर्डर पर ही लगभग 90 करोड़ रूपए की चरस बरामद की गयी। साथ ही 3 चरणों में की गई कार्यवाही में कुल 8 लोग गिरफ़्तार भी किए गए।

पहली गिरफ़्तारी 
गुरूवार की सुबह 5.30 पर बसंत खत्री पुत्र रामबहादुर खत्री, निवासी वार्ड नं 9 घोराई प्रहरी, इलाका नरायनपुर जिला ढांग नेपाल की गिरफ़्तारी से 9,900 किलोग्राम अवैध चरस बरामदगी का सिलसिला प्रारंभ हुआ। 

दूसरी गिरफ़्तारी 
इसके बाद स्कार्पियो गाडी नंबर BR 22 P 1255 की तलाशी में 2 महिला व 2 पुरूषों के पास से 71 किलोग्राम अवैध चरस बरामद की गई। तस्कर नबी हसन मिया पुत्र स्व. शमसुददीन मिया निवासी जिला बेतिया पूर्वी चंपारण बिहार, गुडडू यादव पुत्र दरोगा निवासी ग्राम मठिया थाना रामनगर जिला बेतिया, रानी देवी पत्नी भगवान दयाल निवासी ग्राम मुजौली बाजार खडडा, कुशीनगर तथा सीमा देवी उर्फ मुन्नी पत्नी दरोगा यादव निवासी ग्राम मठिया थाना रामनगर, बेतिया बिहार की गिरफ़्तारी की गई। 

तीसरी गिरफ़्तारी 
इसके बाद सोनौली पुलिस को तीसरी सफलता 38 किलोग्राम अवैध चरस बरामदगी से मिली। इसमें 3 लोग पकड़े गए। शारदा पत्नी धनलाल निवासी सुनहरी थाना लिवांग जिला रोल्पा नेपाल, प्रशंसा पुत्री बलबहादुर निवासी ग्राम अर्जल थाना रूकुमकोट जिला रूकुम नेपाल तथा सरू पत्नी विवेक निवासी ग्राम सल्यम थाना थारमारे जिला सल्यम नेपाल की गिरफ़्तारी की गई। 










संबंधित समाचार